23.3 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

बेंगलुरू भगदड़ के बीच टी20 विश्व कप की सफल विजय परेड कराने वाली मुंबई पुलिस सुर्खियों में

Newsबेंगलुरू भगदड़ के बीच टी20 विश्व कप की सफल विजय परेड कराने वाली मुंबई पुलिस सुर्खियों में

मुंबई, छह जून (भाषा) आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों के मारे जाने के बाद मुंबई पुलिस सुर्खियों में है जिसने पिछले साल भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद विशाल विजय परेड का शानदार इंतजाम किया था ।

रोहित शर्मा की टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम से मरीन ड्राइव तक पूरे रास्ते में चार जुलाई 2024 को तीन लाख से ज्यादा प्रशंसक थे । अधिकारियों ने बताया कि सही जगहों पर बैरीकेड लगाने, वास्तविक समय में घोषणायें करने और भीड़ पर नियंत्रण के लिये त्वरित फैसलों से कामयाबी मिली ।

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया ,‘‘ हमारे पास तैयारी के लिये 36 घंटे ही थे । हमने युद्धस्तर पर तैयारी की और तीन लाख लोगों को संभाला । हमने मुंबई क्रिकेट संघ से कह दिया था कि इस तरह के मुफ्त सार्वजनिक कार्यक्रम के लिये टिकट दिये जाने चाहिये ताकि भीड़ को मैनेज किया जा सके । अगर ऐसे कार्यक्रमों के आनलाइन टिकट जारी किये जायें तो लोगों के प्रवेश और निकास पर नजर रखी जा सकती है और भीड़ को संभाला जा सकता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले हमने शाम चार बजे स्टेडियम का गेट खोलने का सोचा लेकिन भीड़ के जुटने की संभावना को देखकर ढाई बजे ही खोल दिया । चार बजे तक सभी स्टेडियम में बैठ चुके थे । स्टेडियम में 35000 लोग थे और बाकी सड़कों पर थे । स्टेडियम के भर जाने की लगातार घोषणायें होती रही ।’’

अधिकारी ने कहा ,‘‘ इस समारोह के दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में 121 लोग माारे गए थे । हमने जनवरी 2024 में मरीन ड्राइव पर भारतीय वायुसेना के एयर शो की मेजबानी की थी जिसमें हजारों लोग आये थे ।’’

अधिकारी ने यह भी बताया कि अप्रिय घटना से बचाव के लिये किसी भी हालत में लाठीचार्ज नहीं करने के निर्देश दिये गए थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम कारों में एनसीपीए (मरीन ड्राइव का दक्षिणी छोर) पहुंची और उसके बाद बस में चढी जो भीड़ के बीच से गुजरी थी । बस को दो स्तर की सुरक्षा दी गई थी । ’’

तत्कालीन पुलिस आयुक्त विवेक फंसालकर और विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती खुद भीड़ पर नजर रखे हुए थे ।

अधिकारी ने बताया कि चर्चगेट स्टेशन के पास भगदड़ जैसी स्थिति बनी थी जिसे पुलिस के दखल से तुरंत संभाल लिया गया था । अधिकारी ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अगले दिन निकाय कर्मचारियों ने तीन ट्रक जूते चप्पलें एकत्र की ।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles