23.3 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

Newsकनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस महीने के अंत में कनाडा में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और वह अपने नवनिर्वाचित कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं।

कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और मोदी ने कनानास्किस में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर आमंत्रण के लिए अपने कनाडाई समकक्ष को धन्यवाद दिया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘लोगों के बीच गहरे संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों से प्रेरित होकर नये जोश के साथ मिलकर काम करेंगे। शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का इंतजार है।’’

मोदी ने हाल ही में हुए चुनाव में कार्नी की जीत पर उन्हें बधाई भी दी। कार्नी के पूर्ववर्ती जस्टिन ट्रूडो की सरकार के दौरान भारत और कनाडा के बीच कई मुद्दों को लेकर संबंधों में खटास आ गई थी, जिनमें देश में खालिस्तानी अलगाववादियों की गतिविधियां भी शामिल थीं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles