27.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

आयुष विश्वविद्यालय के सभी कार्य 22 जून तक पूरा करें अधिकारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Newsआयुष विश्वविद्यालय के सभी कार्य 22 जून तक पूरा करें अधिकारी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और सभी को हर हाल में 22 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 30 जून को आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी, जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी ने कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में हुई देरी को लेकर लोक निर्माण विभाग व कार्यदायी संस्था के प्रति गहरी नाराजगी जताई और कहा कि मानव संसाधन बढ़ाकर युद्ध स्तर पर काम कराया जाए तथा इसकी सतत निगरानी एक टीम द्वारा की जाए।

उन्होंने निरीक्षण के बाद एक बैठक में लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बचे कार्य हर हाल में 22 जून तक पूरा कर लें ताकि 30 जून को प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम सफल हो सके।

बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति के संभावित आगमन के मद्देनजर हेलिपैड बनाने की तैयारियों की भी जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण कराने के साथ ही सघन साफ सफाई कराई जाए और कहीं भी गंदगी नहीं दिखाई होनी चाहिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के. रामचंद्र रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक (जोन) डॉ. केएस प्रताप, आयुक्त अनिल ढींगरा, पुलिस उपमाहनिरीक्षक एस. चनप्पा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नैयर मौजूद रहे।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles