जम्मू, छह जून (भाषा) जम्मू शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह गिरोहों के बीच प्रतिद्वंद्विता का मामला हो सकता है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, ‘ कुख्यात बदमाश परमजीत सिंह सेहोरा गांव का निवासी है। उसे गंगयाल चौक पर गोली मारी गई।’
उन्होंने बताया कि घटना अपराह्न 2.20 बजे हुई और व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपराधिक गिरोहों के बीच प्रतिद्वंद्विता का प्रतीत होता है और इस मामले में किसी भी प्रकार का ‘आतंकवादी पहलू’ शामिल नहीं है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश