कोलकाता, छह जून (भाषा) पुलिस ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक प्रशिक्षु चिकित्सक को शादी का झूठा वादा कर एक महिला के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर बंगाल की निवासी और यहां काम करने वाली महिला ने पाटुली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी चिकित्सक को अस्पताल परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी मालदा का रहने वाला है और वे एक दूसरे से सोशल मीडिया के माध्यम से मिले थे।
उन्होंने कहा, ‘पीड़िता ने शिकायत की है कि आरोपी ने उससे शादी का वादा किया था और उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। उसने आरोप लगाया है कि वह दो बार गर्भवती हुई और चिकित्सक ने उसकी सहमति के बिना दोनों बार उसका गर्भपात कर दिया।’
अधिकारी ने बताया कि बाद में आरोपी ने उसे अनदेखा करना शुरू कर दिया और दूरी बनाने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बऊबाजार इलाके में किराए के मकान में रह रहा है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश