27.7 C
Jaipur
Saturday, August 16, 2025

बंगाली राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में मंत्री ब्रत्य बसु, तृणमूल नेता कुणाल घोष नजर आएंगे

Newsबंगाली राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में मंत्री ब्रत्य बसु, तृणमूल नेता कुणाल घोष नजर आएंगे

कोलकाता, छह जून (भाषा) पश्चिम बंगाल के मंत्री ब्रत्य बसु और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष आगामी बंगाली राजनीतिक थ्रिलर फिल्म ‘कर्पूर’ में अभिनय करते नजर आएंगे।

यह फिल्म विश्वविद्यालय की एक महिला अधिकारी की रहस्यमयी गुमशुदगी की कहानी पर आधारित है।

फिल्म की कहानी वर्ष 1997 के कोलकाता की राजनीतिक पृष्ठभूमि को पुनः जीवंत करेगी, जब राज्य में मार्कस्वादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)-नीत वाम मोर्चा की सरकार थी।

फिल्म ‘कर्पूर’ की कहानी एक किताब ‘अंतरधानेर नेपथ्ये’ पर आधारित है, जिसमें वास्तविक जीवन की घटना का संदर्भ दिया गया है।

फिल्म में पत्रकार से तृणमूल सचिव बने कुणाल घोष और शिक्षा मंत्री एवं प्रशंसित अभिनेता-निर्देशक बसु नजर आएंगे।

निर्देशक अरिंदम सिल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है। यह पूरी तरह से काल्पनिक है और इसका किसी भी वास्तविक व्यक्ति या घटना से कोई संबंध नहीं है।’’

कुणाल घोष फिल्म में एक नेता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि ब्रत्य बसु कोलकाता पुलिस के ‘होमिसाइड’ विभाग के अनुभवी अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।

निर्देशक ने बताया कि यह भूमिका खासतौर पर बसु को ध्यान में रखकर लिखी गई है।

सिल ने कहा, ‘‘कुणाल घोष कैमरे के सामने सहज हैं। उनकी संवाद अदायगी और राजनीतिक समझ ने उन्हें फिल्म में नेता की भूमिका के लिए आदर्श बना दिया।’’

फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता विश्वविद्यालय की उस महिला अधिकारी की भूमिका में हैं जो लापता हो जाती है।

प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों ने बताया कि फिल्म में, महिला अधिकारी के लापता होने के 22 साल बाद, एक समाचार पोर्टल के दो खोजी पत्रकार घटना की तह तक जाने के प्रयास शुरू करते हैं और कई चौंकाने वाले तथ्यों पर उनका ध्यान जाता है तथा रहस्य से पर्दा उठता है।

फिल्म अगले महीने रिलीज होगी।

घोष ने सोशल मीडिया पर ‘स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन’ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘नयी फिल्म ‘कर्पूर’। निर्देशक अरिंदम सिल स्क्रिप्ट पढ़ते हुए। यह पहला सेशन था। एक अभिनेता के रूप में यह मेरे लिए नया अनुभव है। स्क्रिप्ट शानदार है।’’

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles