28.4 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

रिजर्व बैंक ने सार्वभौमिक बैंक के गठन संबंधी अन्नपूर्णा फाइनेंस के आवेदन को नकारा

Newsरिजर्व बैंक ने सार्वभौमिक बैंक के गठन संबंधी अन्नपूर्णा फाइनेंस के आवेदन को नकारा

मुंबई, छह जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक सार्वभौमिक बैंक की स्थापना से संबंधित अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के आवेदन को खारिज कर दिया है।

‘सार्वभौमिक बैंक’ ऐसे वित्तीय संस्थान को कहते हैं जो एक ही छत के नीचे बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक व्यापक श्रेणी मुहैया कराता है। इनमें वाणिज्यिक और निवेश बैंकिंग गतिविधियां भी शामिल होती हैं।

आरबीआई ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इसने एक सार्वभौमिक बैंक की स्थापना के लिए अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दायर आवेदन की जांच का काम पूरा कर लिया है।

बयान के अनुसार, “दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित प्रक्रिया के हिसाब से आवेदन के आकलन के आधार पर आवेदक को एक सार्वभौमिक बैंक स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक अनुमोदन देने के उपयुक्त नहीं पाया गया था।”

केंद्रीय बैंक ने सार्वभौमिक बैंकों के लाइसेंस पर जारी दिशानिर्देशों के तहत आवेदन प्राप्त किया था।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles