26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

ज्योतिर्मठ में स्थानीय व्यापारियों से मारपीट करने के आरोप में पांच सिख श्रद्धालु गिरफ्तार

Newsज्योतिर्मठ में स्थानीय व्यापारियों से मारपीट करने के आरोप में पांच सिख श्रद्धालु गिरफ्तार

गोपेश्वर, छह जून (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में शुक्रवार को पार्किंग स्थल पर हुए विवाद के दौरान स्थानीय व्यापारियों को मारपीट कर उन्हें घायल करने के आरोप में पुलिस ने पंजाब के पांच सिख श्रद्धालुओं को गिरफ्तार कर लिया।

ज्योतिर्मठ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डी एस रावत ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पंजाब के मोहाली के रहने वाले पांच सिखों श्रद्धालुओं के खिलाफ मारपीट और बलवा करने के आरोप में मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए सिख श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में कमरा लिया था। पुलिस के अनुसार, वे होटल के सामने एक निजी पार्किंग में अपनी दो गाड़ियां खड़ी करने लगे और इसी दौरान पार्किंग का गेट टूट गया जिसे लेकर उनका पार्किंग मालिक टीका प्रसाद नंबूरी और उनके बेटे गौरव के साथ विवाद हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान सिख श्रद्धालुओं ने मारपीट शुरू कर दी और पत्थर से हमला करके दोनों को जख्मी कर दिया। पुलिस के अनुसार नंबूरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ में भर्ती किया गया है जबकि गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना के बाद व्यापारी कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाषा सं दीप्ति अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles