26.7 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

महबूबा ने कश्मीर के लिए ट्रेन परियोजना पर सामूहिक काम की सराहना की

Newsमहबूबा ने कश्मीर के लिए ट्रेन परियोजना पर सामूहिक काम की सराहना की

श्रीनगर, छह जून (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के लिए ट्रेन परियोजना का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि इस परियोजना पर कई सरकारों ने काम किया, लेकिन इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरा किया है।

महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘हम इस ट्रेन परियोजना का स्वागत करते हैं। इस पर काम पिछले 40 वर्षों से चल रहा था, जब से इंदिरा गांधी ने 1983 में जम्मू-उधमपुर रेलवे लिंक शुरू किया था। सभी सरकारों ने इस परियोजना पर काम किया है और मोदी ने इसे पूरा किया है। यह बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने इसे पूरा किया और लोग इससे खुश हैं।’’

कटरा में प्रधानमंत्री के संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मोदी ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर के स्थानीय लोगों द्वारा आतंकवाद की स्पष्ट निंदा को स्वीकार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस बात की भी खुशी है कि मोदी ने पहलगाम हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कश्मीर के लोगों के रुख को स्वीकार किया है। उन्होंने आदिल शाह की सराहना की, जिसने एक पर्यटक को बचाते हुए अपनी जान दे दी। ये हैं कश्मीरी।’’

मुफ्ती ने पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में बड़े पैमाने पर युवाओं को हिरासत में लेने को लेकर केंद्र की आलोचना भी की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का शुक्रवार को उद्घाटन किया।

यह पुल आठ साल से अधिक समय में 1,486 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।

वास्तुकला का अद्भुत नमूना चिनाब रेलवे पुल नदी तल से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है। यह 1,315 मीटर लंबा इस्पात का मेहराब वाला (आर्च ब्रिज) पुल है, जिसे भूकंपीय और वायु संबंधी परिस्थितियों को झेल सकने के अनुकूल बनाया गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे मार्ग में अहम संपर्क सुविधा है। इसके निर्माण को 2002 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन इस पर काम 2017 में शुरू हुआ।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles