29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

ईद-उल-अजहा से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

Newsईद-उल-अजहा से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) ईद-उल-अजहा से पहले दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक तैनाती की गई है तथा रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।

दिल्ली में कई जांच चौकियां स्थापित की गई हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक निगरानी बढ़ा दी गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। हम किसी भी गलत सूचना या सांप्रदायिक तनाव भड़काने के प्रयासों के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखेंगे। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles