26.9 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

पंजाब सरकार ने लुधियाना के सतर्कता एसएसपी को निलंबित किया

Newsपंजाब सरकार ने लुधियाना के सतर्कता एसएसपी को निलंबित किया

चंडीगढ़, छह जून (भाषा) पंजाब सरकार ने शुक्रवार को लुधियाना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतर्कता जगतप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया।

एक मंत्री ने दावा किया कि अधिकारी ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार को ‘फायदा’ पहुंचाने के लिए समन जारी किया था।

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी। यह सीट आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद खाली हुई थी।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पंजाब के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने लुधियाना में पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया कि लुधियाना पश्चिम उपचुनाव से पहले राजनीतिक सहानुभूति हासिल करने के लिए कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश हो गया है।

सोंध ने आरोप लगाया कि आशु को भेजा गया सतर्कता नोटिस आशु द्वारा स्वयं तैयार की गई एक धोखाधड़ी की चाल का हिस्सा था। उनके अनुसार, जांच करने पर पता चला कि नोटिस जारी करने वाले सतर्कता एसएसपी आशु के पूर्व सहपाठी और करीबी दोस्त थे।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles