वाशिंगटन, सात जून (एपी) अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन के सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) को लाखों अमेरिकियों के व्यक्तिगत डेटा वाली सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों तक पहुंच की शुक्रवार को अनुमति दे दी।
इसके अलावा न्यायालय ने डीओजीई में पारदर्शिता की मांग करने वाले एक अन्य मामले में भी आदेशों पर रोक लगाई। अरबपति कारोबारी एलन मस्क एक समय डीओजीई का नेतृत्व करते थे लेकिन उन्होंने हाल में इस पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद से ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद की खबरें सुर्खियों में हैं।
न्यायालय ने मैरीलैंड के एक न्यायाधीश के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें संघीय गोपनीयता कानूनों के तहत डीओजीई टीम की सामाजिक सुरक्षा प्रशासन (एसएसए) तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया था।
न्यायालय ने कहा, ‘‘हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि एसएसए वर्तमान परिस्थितियों में डीओजीई टीम के सदस्यों को एजेंसी के रिकॉर्ड तक पहुंच प्रदान कर सकता है, ताकि वे अपना काम कर सकें।’’
एजेंसी के पास देश के लगभग सभी लोगों का संवेदनशील डेटा है, जिसमें स्कूल रिकॉर्ड, वेतन विवरण और चिकित्सकीय जानकारी शामिल है।
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि संघीय सरकार में अपव्यय को रोकने का लक्ष्य पूरा करने के लिए डीओजीई को इस पहुंच की आवश्यकता है।
शुक्रवार को दिए गए अन्य फैसले में न्यायाधीशों ने उन आदेशों पर भी रोक लगा दी जिनके तहत डीओजीई टीम को अपने कार्यों की जानकारी सार्वजनिक करने को कहा गया था।
एपी सिम्मी सुरभि
सुरभि