26.6 C
Jaipur
Friday, July 18, 2025

स्वयंसेवक उपशामक देखभाल प्रदान करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं: केरल के मुख्यमंत्री

Newsस्वयंसेवक उपशामक देखभाल प्रदान करने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं: केरल के मुख्यमंत्री

तिरुवनंतपुरम, सात जून (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि राज्य ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है, जिसके तहत स्वयंसेवक पंजीकरण कराने के बाद, बिस्तर पर पड़े या गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों की देखभाल कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘केरल केयर यूनिवर्सल पैलिएटिव सर्विस स्कीम’ के तहत स्वयंसेवकों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक लोग स्वयंसेवक पोर्टल पर जाकर अपने विवरण भरकर पंजीकरण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘कोई भी व्यक्ति जो देखभाल की आवश्यकता वाले रोगी के लिए प्रति सप्ताह कम से कम एक घंटा समय निकालने को तैयार है, वह इसके लिए पंजीकरण करा सकता है।’

विजयन ने कहा कि बिस्तर पर पड़े मरीजों के लिए देखभाल सुनिश्चित करने के उनके सरकार के प्रयासों ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है और केरल केयर योजना ऐसे ही हस्तक्षेपों का विस्तार है।

उन्होंने कहा कि केरल केयर का उद्देश्य उन सभी लोगों की देखभाल सुनिश्चित करना है जो बिस्तर पर पूरी तरह तो नहीं पड़े हैं लेकिन जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, ‘इसके लिए, आवश्यक देखभाल की जरूरत वाले रोगियों, उनकी देखभाल के लिए तैयार संगठनों और नर्सों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। अभियान के तहत अब तक 1,34,939 लोगों ने देखभाल की जरूरत वाले रोगियों के रूप में पंजीकरण कराया है।’

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles