27 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

बकरीद के अवसर पर पूरी दिल्ली में मुस्लिम समाज के हर वर्ग के लोगों ने नमाज अदा की

Newsबकरीद के अवसर पर पूरी दिल्ली में मुस्लिम समाज के हर वर्ग के लोगों ने नमाज अदा की

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बकरीद के अवसर पर शनिवार सुबह मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के लोगों ने एकता और निष्ठा की भावना के साथ नमाज अदा की।

बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है।

पारंपरिक कपड़े, टोपी पहने और पूरे उत्साह के साथ पुरुष, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में विशेष नमाज के लिए इकट्ठा हुए।

जामा मस्जिद, फतेहपुरी मस्जिद और सीलमपुर, ओखला और निजामुद्दीन जैसी मस्जिदों में काफी भीड़ देखी गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और बकरीद के शांतिपूर्ण उत्सव को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

त्योहार के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में व्यापक तैनाती की गई है, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), अर्द्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की कई टीम तैनात की गई है।

दिल्ली में कई जांच चौकियां स्थापित की गई हैं तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles