30.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

एनआईए ने छत्तीसगढ़ में सैन्यकर्मी की हत्या के मामले में एक माओवादी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

Newsएनआईए ने छत्तीसगढ़ में सैन्यकर्मी की हत्या के मामले में एक माओवादी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल छत्तीसगढ़ में एक सैन्यकर्मी की हत्या किए जाने के मामले में एक माओवादी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष शुक्रवार को दाखिल आरोपपत्र में आरोपी की पहचान छत्तीसगढ़ के बीजापुर निवासी आशु कोरसा के रूप में की गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मामले में एनआईए की जांच से पता चला कि सैन्यकर्मी मोतीराम अचला की हत्या करने की प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की आपराधिक साजिश में आरोपी शामिल था।

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘पिछले साल 25 फरवरी को अपने परिवार के साथ कांकेर जिले में आमाबेड़ा इलाके में उसेली गांव के मेले में जाते समय अचला की भाकपा (माओवादी) के एक सशस्त्र काडर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।’’

एनआईए ने स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज मामले को 29 फरवरी, 2024 को अपने हाथ में लिया था।

बयान में बताया गया कि एनआईए ने पाया कि कोरसा उत्तरी बस्तर प्रभाग में भाकपा (माओवादी) के तहत काम करने वाली कुयेमारी एरिया कमेटी का एक सक्रिय सशस्त्र काडर है।

इसमें कहा गया, ‘‘उसने एक अन्य माओवादी नेता के साथ मिलकर मोतीराम अचला की पहचान की और उसकी हत्या कर दी।’’

बयान में कहा गया है कि एनआईए ने क्षेत्र के लोगों के मन में आतंक पैदा करने की साजिश के सिलसिले में पिछले साल दिसंबर में कोरसा को गिरफ्तार किया था।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles