29.6 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

भूटान के गेलेफू से प्रतिनिधिमंडल असम, मेघालय की छह दिवसीय यात्रा पर पहुंचा

Newsभूटान के गेलेफू से प्रतिनिधिमंडल असम, मेघालय की छह दिवसीय यात्रा पर पहुंचा

गुवाहाटी, सात जून (भाषा) भूटान की ‘गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी’ (जीएमसी) का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल असम और मेघालय की छह दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल का भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (आईआईटीजी) और कामरूप जिले के हाजो में हयग्रीव माधव मंदिर जाने का कार्यक्रम है।

प्रतिनिधिमंडल रविवार को असम राज्य चिड़ियाघर एवं वनस्पति उद्यान, उमानंद या मयूर द्वीप, गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र और रॉयल भूटान महावाणिज्यदूत कार्यालय का दौरा करेगा।

यह नौ सदस्यीय दल सोमवार को मेघालय रवाना होगा।

प्रतिनिधिमंडल 10 जून को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात करेगा और राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय जीएसटी (माल एवं सेवा कर), केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क, उत्तर पूर्व क्षेत्र के मुख्य आयुक्त से भी मुलाकात करेगा।

यह दल 11 जून को कामाख्या मंदिर, पांडु बंदरगाह और रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी जाएगा और अगले दिन भूटान रवाना होगा।

जीएमसी भूटान में एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है, जो असम की सीमा से सटा हुआ है। यह एक नवोन्मेषी शहरी विकास परियोजना है जो आर्थिक विकास को सचेतन मन, समग्र विकास की जीवनशैली और स्थिरता से जोड़ती है।

असम के मुख्यमंत्री ने मुख्य रूप से गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी के विचार को समझने के लिए पिछले साल दिसंबर में भूटान का दौरा किया था। भूटान सरकार इसका निर्माण खुशहाल शहर के रूप में कर रही है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles