29.6 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम यूरोप में खेलेगी

Newsभारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम यूरोप में खेलेगी

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस साल चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में आठ से 17 जून तक बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ पांच मैच खेलेगी।

भारतीय टीम ने हाल ही में अर्जेंटीना के रोसारियो में चार देशों के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, जहां से वह सीधे बेल्जियम के लिए रवाना हो गई थी।

भारत यूरोप के अपने दौरे की शुरुआत एंटवर्प के हॉकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, विलरिज प्लीन में बेल्जियम के खिलाफ तीन मैचों के साथ करेगा।

इसके बाद भारतीय टीम कोंटिच में बीयरशॉट टेनिस हॉकी पैडल क्लब में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस दौरे का समापन उट्रेच में हॉकी क्लब कम्पोंग में नीदरलैंड के खिलाफ मैच के साथ होगा।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच तुषार खांडेकर ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह दौरा हमारे लिए बहुत अच्छा अवसर है। अर्जेंटीना में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और अब बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने से हमें अपनी लय को बनाए रखने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दौरा इस साल के आखिर में होने वाले एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप 2025 की हमारी तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। अब हम जो भी मैच खेलेंगे उससे हमें विश्व कप की चुनौती के लिए तैयार होने में में मदद मिलेगी।’’

भाषा

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles