29.6 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

अंबानी ने अपने शिक्षण संस्थान आईसीटी को 151 करोड़ रुपये का दान किया

Newsअंबानी ने अपने शिक्षण संस्थान आईसीटी को 151 करोड़ रुपये का दान किया

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने अपने शिक्षण संस्थान ‘इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी’, मुंबई को बिना शर्त 151 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है।

अंबानी ने 1970 के दशक में आईसीटी से स्नातक किया था।

उन्होंने शुक्रवार को आईसीटी में (जिसे पहले विश्वविद्यालय रासायनिक प्रौद्योगिकी विभाग या यूडीसीटी के नाम से जाना जाता था) तीन घंटे से अधिक समय बिताया। वह प्रोफेसर एम एम शर्मा की जीवनी ‘डिवाइन साइंटिस्ट’ के प्रकाशन के लिए आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे।

अंबानी ने याद किया कि कैसे यूडीसीटी में प्रोफेसर शर्मा द्वारा दिए गए पहले व्याख्यान ने उन्हें प्रेरित किया और कैसे शर्मा ने बाद में भारत के आर्थिक सुधारों के शांत वास्तुकार की भूमिका निभाई।

शर्मा ने नीति निर्माताओं को इस बात पर जोर दिया कि भारत की वृद्धि का एकमात्र तरीका भारतीय उद्योग को लाइसेंस-परमिट राज से मुक्त करना है, जिससे भारतीय कंपनियों को पैमाने बनाने, आयात पर निर्भरता कम करने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।

भारतीय रासायनिक उद्योग के उत्थान का श्रेय शर्मा के प्रयासों को देते हुए अंबानी ने अपने भाषण में उन्हें ‘राष्ट्र गुरु – भारत का गुरु’ बताया।

गुरु दक्षिणा की बात करते हुए अंबानी ने शर्मा के निर्देशानुसार आईसीटी को 151 करोड़ रुपये बिना शर्त देने की घोषणा की।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles