29.6 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

नवी मुंबई में 31.7 लाख रुपये की डकैती के मामले में बेंगलुरु से आठ लोग गिरफ्तार

Newsनवी मुंबई में 31.7 लाख रुपये की डकैती के मामले में बेंगलुरु से आठ लोग गिरफ्तार

ठाणे, सात जून (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक व्यक्ति से 31.7 लाख रुपये की डकैती और अपहरण करने के एक मामले में बेंगलुरु से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ निरीक्षक देवीदास कताले ने बताया कि आरोपियों को 31 मई को नवी मुंबई के जुईनगर इलाके में हुई वारदात के 36 घंटे के भीतर दो जून को बेंगलुरु के अपरपेट पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित दूसरों के लिए एटीएम में नकदी जमा करने का काम करता है और गिरोह ने 31 मई की सुबह जुईनगर में एक राष्ट्रीय बैंक के एटीएम पर उसे निशाना बनाया।

कताले ने बताया कि आरोपियों में से एक ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, पीड़ित से मारपीट की, गाली-गलौज की और उसे जबरन कार में बैठा लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित को धमकाया और 31.73 लाख रुपये लूटकर उसे पाम बीच रोड पर छोड़ दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच टीम ने अपराध में इस्तेमाल की गई कार की पहचान की। चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों ने खुद को कथित तौर पर केरल साइबर पुलिस का अधिकारी बताकर सानपाड़ा पुल से कार ली और लूटपाट करने के बाद उसे वहीं छोड़ दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह बेंगलुरु भाग गया है और एक टीम शहर भेजी गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं और पुलिस ने उनके पास से 30.4 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 310(2) (डकैती), 138 (अपहरण), 204 (खुद को लोक सेवक बताना) और 61 (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles