29.6 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में टीवी देखने से मना करने पर किशोर ने आत्महत्या की

Newsहिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में टीवी देखने से मना करने पर किशोर ने आत्महत्या की

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), सात जून (भाषा) बिलासपुर जिले के पनोह गांव में 14 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर महज इस बात पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली कि उसकी मां ने उसे टीवी देखने से मना किया और पढ़ने के लिए कहा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार की है जब दसवीं कक्षा का छात्र अपने घर पर टीवी देखने की जिद कर रहा था।

पुलिस द्वारा दर्ज किए गए परिवार के सदस्यों के बयानों के अनुसार, किशोर की मां ने उसे टीवी देखने से मना किया और स्कूल का काम करने को कहा।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद लड़का घर से चला गया लेकिन जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने उसकी तलाश शुरू की।

उसने बताया कि बाद में उसका शव घर से कुछ ही दूरी पर एक पुराने खाली पड़े मकान में फंदे से लटका मिला।

घटना के बाद पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस शव को घुमारवीं अस्पताल ले गई और शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया।

घुमारवीं के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा

खारी सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles