26.9 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

Newsअपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से शनिवार को अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं-

दि9 दिल्ली बकरीद नमाज

बकरीद के अवसर पर पूरी दिल्ली में मुस्लिम समाज के हर वर्ग के लोगों ने नमाज अदा की

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बकरीद के अवसर पर शनिवार सुबह मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के हर वर्ग के लोगों ने एकता और निष्ठा की भावना के साथ नमाज अदा की।

दि10 दिल्ली मुख्यमंत्री लीड धमकी

दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 25 वर्षीय युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रादे22 बिहार तेजस्वी लीड हादसा

बिहार में तेजस्वी यादव के काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

वैशाली (बिहार) : बिहार के वैशाली जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के काफिले की दो गाड़ियों को शुक्रवार देर रात को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में राजद नेता बाल-बाल बच गए लेकिन तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अर्थ2 अंबानी आईसीटी

अंबानी ने अपने शिक्षण संस्थान आईसीटी को 151 करोड़ रुपये का दान किया

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) मुकेश अंबानी ने अपने शिक्षण संस्थान ‘इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी’, मुंबई को बिना शर्त 151 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है।

प्रादे29 आंध्र श्रम कानून

आंध्र प्रदेश ने निवेश आकर्षित करने के लिए अधिकतम कार्य घंटे नौ से बढ़ाकर 10 किए

अमरावती : आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कारोबार करने को आसान बनाने और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अधिकतम कार्य घंटों को प्रतिदिन नौ घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे करने का फैसला किया है।

प्रादे19 ईडी मीठी नदी समन

मीठी नदी सफाई घोटाला: ईडी ने अभिनेता डिनो मोरिया और बीएमसी अधिकारियों को तलब किया

मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीठी नदी से गाद निकाले जाने से जुड़े ‘‘घोटाले’’ से संबंधित धन शोधन के मामले में अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई तथा बीएमसी के कुछ अधिकारियों समेत कम से कम आठ लोगों को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे25 बंगाल बम

बंगाल के पूर्व बर्द्धमान में बैग से नौ देशी बम बरामद

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में एक लावारिस बैग से नौ देशी बम बरामद किए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वि8 रूस यूक्रेन युद्ध

रूसी ड्रोन और मिसाइलों ने यूक्रेन के पूर्वी शहर खारकीव को निशाना बनाया, तीन लोगों की मौत: अधिकारी

कीव : रूस ने यूक्रेन के खारकीव शहर को निशाना बनाकर शनिवार को ड्रोन और मिसाइल से बड़े पैमाने पर हमले किए जिनमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि3 अमेरिका भारत प्रतिनिधिमंडल

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है अमेरिका: अमेरिकी उप विदेश मंत्री

वाशिंगटन : अमेरिका के उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडाउ ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ मजबूती से खड़ा है।

खेल5 खेल भारत आगमन

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ब्रिटेन पहुंची भारतीय टीम

लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए ब्रिटेन पहुंच गई है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles