तेल अवीव, सात जून (एपी) इजराइल ने कहा है कि उसे सात अक्टूबर, 2023 को गाजा में अपहृत किए गए थाईलैंड के एक बंधक का शव मिला है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि थाईलैंड के नागरिक नट्टापोंग पिंटा का शव एक विशेष सैन्य अभियान के तहत इजराइल को लौटा दिया गया है।
सरकार ने बताया कि पिंटा को किबुत्ज़ निर ओज़ से अगवा किया गया था और युद्ध की शुरुआत में ही उसे कैद में मार दिया गया था।
गाजा में 55 बंधक अभी भी बचे हैं, जिनमें से इजरायल का कहना है कि आधे से अधिक मर चुके हैं।
रक्षा मंत्री ने शनिवार को बताया कि पिंटा का शव राफा क्षेत्र से बरामद किया गया। वह कृषि कार्य के लिए थाईलैंड से इजराइल आया था।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा