29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

हालिया नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षा अधिकारियों से शाह ने मुलाकात की

Newsहालिया नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षा अधिकारियों से शाह ने मुलाकात की

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारियों से शनिवार को मुलाकात की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार भारत को नक्सलवाद के दंश से मुक्त कराने के लिये प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे ।

शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘हाल ही में नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन अभियानों की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं और जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूंगा।’’

शाह ने कहा, ‘‘(नरेन्द्र) मोदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत को मुक्त करने के लिए संकल्पित है।’’

छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कुर्रागुट्टा पहाड़ियों में संयुक्त रूप से तीन सप्ताह तक अभियान चलाया।

‘‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट’’ के तहत 31 कट्टर माओवादी मारे गए और पीएलजीए बटालियन नंबर 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी सहित कई प्रमुख माओवादी संगठनों के एकीकृत मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया।

भाषा रंजन रंजन मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles