30.3 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान किया है : फडणवीस

Newsराहुल गांधी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान किया है : फडणवीस

नागपुर, सात जून (भाषा)महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में धांधली किये जाने का दावा कर यहां के लोगों और महिला मतदाताओं का ‘अपमान’ किया है।

फडणवीस ने कहा कि गांधी द्वारा किए गए दावे आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार की उनकी स्वीकारोक्ति के समान हैं। मुख्यमंत्री ने राहुल से अपील की कि वह झूठ बोलकर खुद को ‘‘झूठा दिलासा’’ देने से बचें।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर चुनाव में कथित अनियमितता के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया है कि कैसे मतदाता सूची में फर्जी मतदाता जोड़े गए, मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ा कर दिखाए गए, फर्जी मतदान कराए गए और बाद में सबूत छिपाए गए।

गांधी ने ‘दैनिक जागरण’ और ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ अखबार में प्रकाशित लेख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘चुनाव की चोरी का पूरा खेल! 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था।’’

फडणवीस ने दोनों अखबारों में प्रकाशित राहुल के लेख की ओर इशारा करते हुए कहा कि गांधी को अज्ञानता से जागना चाहिए और कांग्रेस पार्टी के अधंकारमय भविष्य की जमीनी हकीकत को समझना चाहिए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब तक राहुल गांधी जमीनी हालात को नहीं समझेंगे और खुद से झूठ बोलना तथा झूठे दिलासे देना बंद नहीं करेंगे, तब तक उनकी पार्टी कभी नहीं जीतेगी। उन्हें (अज्ञानता से) जाग जाना चाहिए, अन्यथा वह ऐसी बातें करते रहेंगे, जो तथ्यों से परे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि गांधी ने चुनाव की निष्पक्षता पर संदेह जताकर महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान किया है।

फडणवीस ने कहा, ‘‘उन्होंने मतदाताओं और लाडकी बहिन (गरीब महिलाओं के लिए राज्य सरकार की योजना के लाभार्थियों) का अपमान किया है। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने पहले ही सबूतों के साथ उनके दावों को खारिज कर दिया था और पिछले चुनावों तथा हालिया चुनावों में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के आंकड़े जारी किए थे।

फडणवीस ने कहा, ‘‘उन्हें झूठ बोलने की आदत है। गांधी का मानना ​​है कि हर दिन झूठ बोलने से लोग उनके दावों को सच मान लेंगे। उन्होंने पहले भी ऐसे आरोप लगाए हैं। उन्हें नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं। उन्हें सुनने वाले लोग समझ नहीं पाते कि वह क्या कह रहे हैं। मुझे लगता है कि इस पर प्रतिक्रिया देने की कोई जरूरत नहीं है।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने गांधी को सलाह दी कि वह ‘‘खुद को समझाने की कोशिश करना बंद करें, जागें और जमीन पर काम करें।’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है।

इस बीच, फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की संभावित सुलह को लेकर मीडिया उनसे (ठाकरे बंधुओं से) ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles