26.6 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

राष्ट्रमंडल टीम से अरुणाचल के भारोत्तोलक को बाहर रखने पर रीजीजू से हस्तक्षेप की मांग

Newsराष्ट्रमंडल टीम से अरुणाचल के भारोत्तोलक को बाहर रखने पर रीजीजू से हस्तक्षेप की मांग

  ईटानगर, सात जून (भाषा)  अरुणाचल प्रदेश के एक सामाजिक कल्याण और सांस्कृतिक संगठन ने आगामी राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से राज्य के भारोत्तोलक साम्बो लापुंग को बाहर किए जाने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

संगठन ने दावा किया कि पूर्वी कामेंग जिले के तीन बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता लापुंग को 96 किलोग्राम वर्ग में शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भारतीय टीम में जगह नहीं दी गयी।

‘ईस्ट कामेंग सोशल वेलफेयर एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (ईकेएसडब्ल्यूसीओ)’ ने शनिवार को मंत्री को ज्ञापन सौंपा कर अरुणाचल के भारोत्तोलक को भारतीय टीम से बाहर किए जाने को भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा ‘निष्पक्षता और पारदर्शिता में गंभीर चूक’ बताया ।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू लोकसभा में अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनसे आग्रह किया गया है कि वे संगठन द्वारा सैम्बो लापुंग के साथ हुए ‘घोर अन्याय’ मामले में उचित कदम उठाएं।

लापुंग ने चंडीगढ़ (2022), ईटानगर (2023) और हिमाचल प्रदेश (2024) में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

ज्ञापन में कहा गया, ‘‘यह निर्णय पूर्वोत्तर के खिलाड़ियों के प्रति रूढ़िवादी सोच और भेदभाव की परेशान करने वाली प्रवृत्ति को दर्शाता है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles