33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

गुजरातः फरार आरोपी ने पुलिस से घिर जाने पर पांचवी मंजिल से कूदने की धमकी दी, दबोचा गया

Newsगुजरातः फरार आरोपी ने पुलिस से घिर जाने पर पांचवी मंजिल से कूदने की धमकी दी, दबोचा गया

अहमदाबाद, सात जून (भाषा) गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार को जब अपराध शाखा की टीम ने एक कुख्यात अपराधी को घेर लिया तो उसने बचने के लिए पांचवीं मंजिल के फ्लैट से कूद जाने की धमकी दी। बाद में अपराधी को ‘उचित बल’ प्रयोग कर हिरासत में ले लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपराध शाखा की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिषेक उर्फ ​​संजयसिंह तोमर उर्फ ​​शूटर शारीरिक नुकसान पहुंचाने/मारपीट करने समेत कई आपराधिक मामलों में नामजद है और पिछले कुछ समय से फरार था तथा सूचना मिली थी कि वह यहां ओधव ​​इलाके में मौजूद है।

विज्ञप्ति के अनुसार जब अपराध शाखा की टीम शिवम आवास में बिल्डिंग एक्स के भावांग फ्लैट नंबर 505 पर पहुंची तो उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और वह रसोईघर की बालकनी की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘जब पुलिस दल ने दरवाजा तोड़ा, तो उसने सोशल मीडिया पर इसका ‘लाइव’ प्रसारण शुरू कर दिया और कूदने की धमकी देता रहा। तत्काल अग्निशमन विभाग और पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया गया। दमकलकर्मियों के पहुंचने पर भी गतिरोध जारी रहा।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आखिरकार उचित बल का प़्रयोग कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरूद्ध कई मामले चल रहे हैं जिनमें शारीरिक नुकसान पहुंचाने/मारपीट का भी आरोप है।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles