25.5 C
Jaipur
Saturday, August 2, 2025

राजस्थान : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले सचिन पायलट

Newsराजस्थान : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले सचिन पायलट

जयपुर, सात जून (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने शनिवार को यहां पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।

पायलट ने गहलोत को अपने पिता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

गहलोत ने इस मुलाकात का एक वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ”अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव सचिन पायलट ने आवास पर मुलाकात कर पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।”

गहलोत ने लिखा, ”मैं और राजेश पायलट 1980 में पहली बार एक साथ ही लोकसभा पहुंचे एवं लगभग 18 साल तक साथ में सांसद रहे। उनके आकस्मिक निधन का दुख हमें आज भी बना हुआ है। उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात लगा।”

वहीं पायलट ने भी इस मुलाकात की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, ”आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मेरे पिता राजेश पायलट जी की 25वीं पुण्यतिथि पर 11 जून को दौसा में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उन्हें शामिल होने के लिए निवेदन किया।”

उल्लेखनीय है कि 2020 में राजस्थान की तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार पर आए सियासी संकट के बाद पायलट व गहलोत के रिश्ते सामान्य नहीं रहे। बीते कुछ वर्षों में दोनों के बीच इस तरह की यह पहली सार्वजनिक मुलाकात है।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles