29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

दो ई-बसों में आग: नवी मुंबई नगर निगम ने तीसरे पक्ष से जांच कराने का आदेश दिया

Newsदो ई-बसों में आग: नवी मुंबई नगर निगम ने तीसरे पक्ष से जांच कराने का आदेश दिया

ठाणे, सात जून (भाषा) नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) ने अपनी परिवहन शाखा की दो इलेक्ट्रिक बसों में चार जून को आग लगने की घटना के बाद शनिवार को तीसरे पक्ष से जांच कराने का आदेश दिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि बस में आग लगने की पहली घटना चार जून की सुबह 7:20 बजे घनसोली डिपो में हुई जिसमें पास खड़ी तीन अन्य बसें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। दूसरी घटना उसी दिन शाम को मुंबई के मरोल बस स्टैंड पर हुई, जहां एक और इलेक्ट्रिक बस जलकर खाक हो गई।

नगर निगम की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों बसें जेबीएम ऑटो द्वारा निर्मित थीं और प्रारंभिक जांच में बैटरी पैक में आईआर (इंसुलेशन रेसिस्टेंस) फेल होने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान से सभी बसों की जांच कराई जाएगी। एनएमएमसी ने बस निर्माता और आपूर्तिकर्ता को नोटिस भी जारी किया है। परिवहन प्रबंधक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे ने इस लापरवाही पर गंभीर नाराजगी जताई है और संबंधित एजेंसियों से जवाबदेही तय करने और त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

नगर निगम ने सभी एजेंसियों को इन दोनों घटनाओं से संबंधित रिपोर्ट सात दिनों के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है।

फिलहाल एनएमएमसी के बेड़े में जेबीएम द्वारा निर्मित कुल 30 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं।

भाषा राखी रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles