एम्सटेलवीन, सात जून (भाषा) भारत को एक गोल से बढत बनाने के बावजूद एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण के पहले मैच में शनिवार को ओलंपिक चैम्पियन नीदरलैंड के हाथों 2 . 1 से पराजय का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड के लिये थीज वैन डैम ने दो फील्ड गोल (25वां और 58वां मिनट ) किये जबकि भारत के लिये एकमात्र गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा ।
भारत को अब नौ जून को फिर नीदरलैंड से खेलना है ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द