मुंबई,सात जून (भाषा) आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स ने टी20 मुंबई लीग के वर्षाबाधित मैच में शनिवार को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स को 22 रन से हरा दिया ।
भारी बारिश के कारण प्रति टीम पांच ओवर का मैच कराया गया जिसमें आकाश टाइगर्स ने सात विकेट पर 66 रन बनाये ।
जवाब में पृथ्वी साव ने 12 गेंद में 19 रन बनाये लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स की टीम दो विकेट पर 44 रन ही बना सकी ।
इससे पहले सूर्यकुमार यादव की ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थईस्ट और नमो बांद्रा ब्लास्टर्स के बीच मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका जिससे दोनों टीमों को एक एक अंक मिला ।
भाषा मोना आनन्द
आनन्द