27 C
Jaipur
Friday, July 11, 2025

मंगलुरु अस्पताल में बम की झूठी धमकी देने वाली स्नातोकोत्तर छात्रा गिरफ्तार

Newsमंगलुरु अस्पताल में बम की झूठी धमकी देने वाली स्नातोकोत्तर छात्रा गिरफ्तार

मंगलुरु (कर्नाटक), सात जून (भाषा) मंगलुरु में पुलिस ने एक निजी अस्पताल में बम की झूठी धमकी देने के आरोप में चिकित्सा विज्ञान की एक स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रा को गिरफ्तार किया है जिसने अपने ही कॉलेज में होने वाले एक सेमिनार से बचने के लिए ऐसा किया और फिर स्वयं पुलिस में शिकायकर्ता भी बन गयी।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त ने एक बयान में बताया कि चार जून सुबह लगभग पौने नौ बजे एक व्यक्ति ने फोन करके यहां उल्लाल थानाक्षेत्र में डेरलकट्टे नाटेकल रोड पर स्थित कनाचूर अस्पताल में बम रखे होने की धमकी दी थी। फोनकर्ता ने पांच बार फोन करके कहा कि अस्पताल में बम रखा गया है ।

पुलिस आयुक्त के अनुसार इस धमकी के बाद 25-30 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों, बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते ने पूरे अस्पताल परिसर की गहन तलाशी ली लेकिन तलाशी के दौरान कोई बम अथवा संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस धमकी से अस्पताल के डॉक्टरों, कर्मचारियों और मरीजों में काफी दहशत और भय का माहौल बन गया था।

बाद में संस्थान की स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रा डॉ. चालसानी मोनिका चौधरी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

बयान में बताया गया है कि आरोपी का पता लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। तकनीकी विश्लेषण और जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि शिकायतकर्ता डॉ. मोनिका चौधरी ही इस मामले की आरोपी थी। वह उसी मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही है और घटना के दिन उसे एक सेमिनार में अपना ‘प्रेजेंटेशन’ देना था। जांच में पता चला कि उसने सेमिनार से बचने के इरादे से ही बम की यह झूठी धमकी दी थी जिससे अफरातफरी की स्थिति में वह प्रेजेंटेशन से बच जाये।

आरोपी छात्रा को जांच के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बयान के आधार पर उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

भाषा इन्दु राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles