21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

अभियान चलाकर ‘शेल’ कंपनियों एवं पंजीकृत फर्जी फर्मों के खिलाफ करें कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ

Newsअभियान चलाकर ‘शेल’ कंपनियों एवं पंजीकृत फर्जी फर्मों के खिलाफ करें कार्रवाई: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर ‘शेल’ कंपनियों एवं पंजीकृत फर्जी फर्मों के खिलाफ कार्रवाई करें।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राज्य कर विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कर संग्रह में पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और कड़े प्रवर्तन की नीति अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने ‘शेल’ कंपनियों और पंजीकृत फर्जी फर्मों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य व्यापारी बन्धुओं की सुविधाओं में सेंध लगाने का प्रयास है, जो अक्षम्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कर चोरी एक राष्ट्रीय अपराध है और इससे राज्य की विकास योजनाओं तथा लोककल्याणकारी कार्यक्रमों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) उपभोक्ता आधारित कर प्रणाली है, इसलिए जहां जनसंख्या घनत्व अधिक है, वहां से अपेक्षाकृत अधिक कर प्राप्त होना स्वाभाविक है।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे जोन जहां कर संग्रह औसत से कम है, वहां विशेष रणनीति बनाकर कार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ‘सेंट्रल जीएसटी’ के अंतर्गत पंजीकृत संदिग्ध फर्मों की जानकारी केंद्र को भेजी जाए ताकि उनका पंजीकरण निरस्त हो सके। उनका कहना था कि राज्य जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत फर्मों की विभागीय स्तर पर गहन जांच कर यदि अनियमितता मिले, तो पंजीकरण निरस्त कर प्राथमिकी दर्ज की जाए।

भाषा आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles