21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

सांसदों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हम एक हैं: सारंगी

Newsसांसदों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हम एक हैं: सारंगी

भुवनेश्वर, सात जून (भाषा) सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पांच देशों के दौरे से लौटने के बाद भुवनेश्वर से लोकसभा सदस्य अपराजिता सारंगी ने शनिवार को कहा कि सांसदों के बीच आंतरिक मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आतंकवाद के मसले पर सभी एकजुट हैं और उन्होंने पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करते हुए दुनिया के सामने भारत का पक्ष मजबूती से रखा है।

दौरे से लौटने के बाद उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘देश के आंतरिक मामलों पर हमारी राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हम सभी ने एक सुर में बात की और हमने अन्य देशों को बताया है कि पाकिस्तान किस तरह झूठ फैला रहा है और आतंकवाद को पनाह दे रहा है।’

सारंगी ने कहा, ‘प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने भारत की आवाज़ को मिलकर बुलंद किया।’

इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य भी शामिल थे।

उन्होंने बताया, ‘इस यात्रा के दौरान हमने राजनेताओं, महिलाओं, युवाओं, अकादमिक जगत, मीडिया, समुदाय के प्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से संवाद किया। भारतीय प्रवासी समुदाय भी हर जगह हमारे साथ था।’

सारंगी ने कहा, ‘हमारी यात्रा के दौरान आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की भारत की नीति पर व्यापक चर्चा हुई।’

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles