21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

ओडिशा: माझी ने कंधमाल में सरकारी मेडिकल कॉलेज और 650 बिस्तर वाले अस्पताल का उद्घाटन किया

Newsओडिशा: माझी ने कंधमाल में सरकारी मेडिकल कॉलेज और 650 बिस्तर वाले अस्पताल का उद्घाटन किया

भुवनेश्वर, सात जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को कंधमाल जिले के मुख्यालय फुलबनी में 100 सीटों वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज और 650 बिस्तर की क्षमता वाले अस्पताल का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग, कंधमाल के सांसद सुकांत कुमार पाणिग्रही और फुलबनी से विधायक उमाचरण मलिक भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री माझी ने समारोह में कहा, “कंधमाल जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।”

उन्होंने कहा, “यह मेडिकल कॉलेज न केवल कंधमाल बल्कि आसपास के नयागढ़, बौद्ध और कालाहांडी जैसे जिलों के लोगों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। यह 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज राज्य में चिकित्सकों की कमी को दूर करने में सहायक होगा। इसके साथ ही यह स्थानीय स्तर पर रोजगार, अनुसंधान और आर्थिक विकास का मजबूत साधन बनेगा।”

उन्होंने कहा, “इस कॉलेज से स्नातक उत्तीर्ण होने वाले चिकित्सकों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस आदिवासी बहुल जिले में सेवा देंगे।”

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है” और उन्हें सलाह दी कि वे इस कॉलेज को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान बनाएं।

इसके साथ ही माझी ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य सरकार सुबरनपुर जिले में महानदी पर चार बांध संरचनाओं का निर्माण करेगी।

उन्होंने कहा कि ये संरचनाएं गोधनेश्वर, खैरमल, उलुंडा और सुरुबाली में बनाई जाएंगी।

माझी ने सुबरनपुर जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान 323 करोड़ रुपये की 56 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद यह घोषणा की।

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles