21.9 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

बहराइच में मादा भेड़िया पिंजरे में कैद, जानवर के हमले में बच्चे की मौत के बाद शुरू हुई थी तलाश

Newsबहराइच में मादा भेड़िया पिंजरे में कैद, जानवर के हमले में बच्चे की मौत के बाद शुरू हुई थी तलाश

बहराइच (उप्र) सात जून (भाषा) बहराइच जिले में महसी तहसील क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक वयस्क मादा भेड़िए को पिंजरे में कैद किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महसी क्षेत्र के गदामार कलां गांव में दो और तीन जून की दरम्यानी रात एक जानवर दो वर्षीय बच्चे को मां की गोद से उठाकर ले गया था और उसको मार डाला था। ग्रामीण इसे भेड़िए का हमला बता रहे थे।

प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने संवाददाताओं को बताया , ‘‘दो और तीन जून जून की दरम्यानी रात जानवर के हमले से दो वर्षीय बच्चे की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश था। वन विभाग के ‘कंजरवेटर’ मनोज कुमार सोनकर के नेतृत्व में देवीपाटन मंडल के तमाम वन प्रभागों की टीम हमलावर वन्यजीव की तलाश में लगातार गश्त पर थीं, ड्रोन से भी तलाश जारी था। शनिवार को ड्रोन पायलट सोहन गुप्ता को ड्रोन की ‘मानीटर स्क्रीन’ पर भेड़िया दिखाई दिया। वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर सिसैया चूड़ामणि गांव से दो-ढाई किलोमीटर दूर सरदार का पचासा गांव में गन्ने के एक खेत से भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया है।’’

उन्होंने बताया कि पकड़ा गया वन्यजीव एक वयस्क मादा भेड़िया है तथा चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चिड़ियाघर भेजा जाएगा।

डीएफओ ने कहा कि जांच के लिए ‘डब्ल्यूटीआई’ को नमूने भेजे गये हैं तथा जांच रिपोर्ट आने पर मालूम हो सकेगा कि दो और तीन जून की दरम्यानी रात की घटना में हमलावर जानवर यही मादा भेड़िया थी या कोई और वन्यजीव था।

महसी तहसील के गदामार कलां गांव में दो और तीन जून की दरम्यानी रात में एक घर के बरामदे में मां की गोद से दो वर्षीय बच्चे को कोई जानवर उठाकर ले गया था। तीन जून की भोर बच्चे का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। शव के दोनों हाथ एवं एक पैर जानवर द्वारा खाए हुए थे। ग्रामीणों ने एक साथ तीन भेड़िए देखे जाने की बात कही थी।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles