29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया दिग्गज अवीक सरकार को जन्मदिन की बधाई दी

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया दिग्गज अवीक सरकार को जन्मदिन की बधाई दी

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया दिग्गज एवं वरिष्ठ पत्रकार अवीक सरकार को उनके 80वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और मीडिया एवं प्रकाशन उद्योग में सार्वजनिक संवाद के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में उनके योगदान की सराहना की।

‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (पीटीआई) के पूर्व चेयरमैन और समाचार एजेंसी के बोर्ड में निदेशक सरकार ने कोलकाता स्थित आनंद बाजार पत्रिका समूह का नेतृत्व किया, जो कई टीवी, प्रिंट और ऑनलाइन संपत्तियों का मालिक है और उनका संचालन करता है। अवीक सरकार नौ जून को 80 वर्ष के हो जाएंगे।

मोदी ने जन्मदिन समारोह में आमंत्रित करने के लिए सरकार को एक निजी नोट के जरिए धन्यवाद दिया तथा उनके जीवन के इस महत्वपूर्ण अवसर के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘परंपरा के अनुसार 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने का अर्थ है कि व्यक्ति ने एक हजार पूर्णिमा देखी हैं जिसे ‘सहस्र चंद्र दर्शन’ भी कहा जाता है और यह एक पवित्र मील का पत्थर है।’’

उन्होंने सरकार के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों में चाहे वह प्रिंट मीडिया हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या प्रकाशन उद्योग हो, आपका काम सार्वजनिक संवाद का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। आपने विभिन्न भाषाओं में काम किया और यह तथ्य भारत की अद्भुत विविधता को बनाए रखने का एक तरीका भी है।’’

मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि सरकार भविष्य में भी इन क्षेत्रों में खुद को सक्रिय रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की उपस्थिति परिवार, मित्रों, सहकर्मियों और उन लोगों को आश्वस्त करने वाली है, जिनके जीवन को उन्होंने छुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यह उन सबके लिए आपके साथ अपनी अब तक की यात्रा का जश्न मनाने तथा कई और वर्षों तक साथ रहने की कामना करने का अवसर है।’’

मोदी ने सरकार के खुशहाल जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles