27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार के ‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’ से तंग आ चुकेः अमित शाह

Newsतमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार के ‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’ से तंग आ चुकेः अमित शाह

मदुरै (तमिलनाडु), आठ जून (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की कोर कमेटी की बैठक की यहां अध्यक्षता की और कहा कि राज्य के लोग द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार के ‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’ से तंग आ चुके हैं।

भाजपा के शीर्ष नेता अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने और चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करने के लिए मदुरै पहुंचे थे।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोग द्रमुक सरकार के बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ता मोदी जी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समृद्ध और विकसित तमिलनाडु बनाने के दृष्टिकोण के साथ हर इलाके, पड़ोस और घर तक पहुंचेंगे।’’

इससे पहले दिन में शाह ने यहां मीनाक्षी मंदिर में प्रार्थना की और मंदिर के पुजारियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। शाह के आगमन पर उनका मदुरै अधीनम के पुजारी श्री ला श्री हरिहर श्री ज्ञानसंबंद देसिका स्वामीगल ने स्वागत किया। पुजारी ने मंत्री को भगवा शॉल भेंट की और उन्हें आध्यात्मिक पुस्तकें दीं।

बाद में मंदिर के पुजारियों ने उनका औपचारिक स्वागत किया और शाह ने नैनार नागेंद्रन और केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन और अन्य भाजपा नेताओं के साथ प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर में प्रार्थना की।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मदुरै में प्रतिष्ठित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला। राष्ट्र की निरंतर प्रगति और हमारे नागरिकों की भलाई के लिए मां का आशीर्वाद मांगा और प्रार्थना की।’’

पुजारी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से कच्चातिवु द्वीप को पुनः प्राप्त करने और मछुआरों की परेशानियों को समाप्त करने के लिए एक स्थायी समाधान तलाशने की अपील की।

​​उन्होंने श्रीलंकाई तमिलों के कल्याण की भी वकालत की।

शाह सात जून को रात 10.30 बजे यहां पहुंचे और उनका स्वागत तमिलिसाई सौंदरराजन, रामा श्रीनिवासन समेत भाजपा नेताओं और अन्नाद्रमुक नेता आरबी उदयकुमार और सेल्लूर के राजू ने किया।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles