25.8 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

मणिपुर के राज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

Newsमणिपुर के राज्यपाल ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की

इंफाल, आठ जून (भाषा) मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने रविवार को मेइती संगठन के नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर राज्य भर में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की।

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और भल्ला को राज्य की मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया।

इसमें कहा गया, ‘राज्यपाल ने वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति से संबंधित विभिन्न मामलों पर व्यापक चर्चा और समीक्षा की गई।’

बैठक में सुरक्षा सलाहकार, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त (गृह), राज्यपाल के सचिव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), आईजीएआर (एस), महानिरीक्षक, सीआरपीएफ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘आज विधायकों के एक समूह ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान विधायकों ने राज्यपाल को राज्य की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया तथा सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने में मदद के लिए उनके हस्तक्षेप का अनुरोध किया।’

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि चिंताओं को दूर करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

मेइती संगठन अरम्बाई तेंगोल के नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार रात मणिपुर में विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके बाद प्रशासन ने इंफाल घाटी के पांच जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles