25.8 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

ओडिशा : बालासोर में सेप्टिक टैंक का निर्माण करने के दौरान तीन मजदूरों की मौत

Newsओडिशा : बालासोर में सेप्टिक टैंक का निर्माण करने के दौरान तीन मजदूरों की मौत

बालासोर, आठ जून (भाषा)ओडिशा के बालासोर जिले में रविवार को सेप्टिक टैंक का निर्माण करने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना खैरा थाना क्षेत्र के गगनधुली गांव में घटी।

पुलिस के मुताबिक, टैंक के अंदर रोशनी के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन दिया गया, जिसके बाद पता चला कि मजदूर बेहोश हैं। पुलिस ने बताया कि मजदूरों को बाहर निकालकर भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बाबाजी माझी, बापी माझी और नरहरि बेहरा के रूप में हुई है।

खैरा पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक सुचेंद्र महालिक ने बताया, ‘‘हमें अभी तक उनकी मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है – क्या उनकी मौत बिजली के झटके से हुई या दम घुटने से। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारण की जानकारी मिलेगी।’’

महालिक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ओडिशा के ही नबरंगपुर जिले में तीन जून को सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय कथित तौर पर दम घुटने से चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई थी।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles