लुधियाना, आठ जून (भाषा) कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के लिए 19 जून को होने वाले उपचुनाव में ‘रिकॉर्ड अंतर’ से जीत हासिल करेगी।
उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस का यहां कोई मुकाबला नहीं है।’’ लुधियाना से सांसद वडिंग ने कहा कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) इस गलतफहमी में है कि कांग्रेस उसे सत्ता और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने देगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘सबसे पहले, हम सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग नहीं होने देंगे और दूसरा, अगर कोई अधिकारी आप की मदद के लिए अपने पद का दुरुपयोग करता पाया जाता है, तो उसका उचित रिकॉर्ड रखा जाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले कहा है और मैं आज इसे दोहरा रहा हूं, हम भूलेंगे नहीं, हम माफ नहीं करेंगे और हम बख्शेंगे नहीं।’’
आप पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पंजाब में 140 साल से मजबूत आधार है और वह ऐसी पार्टी से नहीं डरेगी, जो अभी-अभी पैदा हुई है।
लुधियाना के सांसद ने इस मिथक को दूर करने की कोशिश की कि उपचुनाव आम तौर पर सत्ताधारी पार्टी जीतती है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने बरनाला में जीत हासिल की, जिसे आप का गढ़ माना जाता है और हम लुधियाना पश्चिम में भी निश्चित रूप से जीतेंगे, जो हमेशा से हमारा गढ़ रहा है।’’
इस बीच, लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने आप और उसके उम्मीदवार से सवाल किया कि वे लोगों को यह बताएं कि उन्होंने पिछले साढ़े तीन साल में क्या किया है, बजाय इसके कि वे शेष एक साल में क्या करने जा रहे हैं।
यह उपचुनाव 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी। यह सीट जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई है।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप