बोगोटा, आठ जून (एपी) मध्य कोलंबिया में रविवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
भूकंप राजधानी बोगोटा से लगभग 116 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर पारटेब्यूनो से 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में आया।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा ने बताया कि भूकंप सुबह 8:08 बजे जमीन से दस किलोमीटर की गहराई में आया।
कोलंबिया भूवैज्ञानिक सेवा ने बताया कि कुछ ही मिनटों बाद उसी क्षेत्र में 4 से 4.6 तीव्रता के भूकंप के और झटके भी महसूस किये गये।
राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन इकाई ने बताया कि वह कई नगर पालिकाओं में स्थिति का आकलन कर रही है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में बोगोटा में लोगों को भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थानों की तलाश में दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
एपी
राखी पवनेश
पवनेश