28 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

पौड़ी में ‘पोकलैंड ऑपरेटर’ ने मशीन से हमला कर युवक की हत्या की

Newsपौड़ी में ‘पोकलैंड ऑपरेटर’ ने मशीन से हमला कर युवक की हत्या की

कोटद्वार (उत्तराखंड), आठ जून (भाषा) उत्तराखंड में पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद एक ‘पोकलैंड ऑपरेटर’ ने कथित रूप से एक युवक पर अपनी मशीन से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि शनिवार देर रात सुमन देवरानी (31) की हत्या कर दी गयी जिसकी सूचना उसके साथ मौजूद रजनीश जुयाल नामक युवक ने पुलिस को दी। हांलांकि, इसके बाद जुयाल तथा मौके पर मौजूद एक अन्य युवक संदिग्ध रूप से लापता हो गए ।

सुमन देवरानी के परिजनों ने घटनास्थल से फरार हो गये आरोपी ‘पोकलैंड ऑपरेटर’ प्रवीन सिंह की गिरफ़्तारी तथा घटना के समय देवरानी के साथ मौजूद युवकों को सामने लाये जाने की मांग की ।

सुमन देवरानी के परिजनों के समर्थन में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर जाम लगा दिया जो एक घंटे तक जारी रहा ।

पुलिस के अनुसार, इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर गुमखाल और सतपुली के बीच सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जो शनिवार रात भी जारी था । इसी दौरान, पौड़ी जिले के दुगड्डा क्षेत्र के डाडामंडी निवासी फोटोग्राफर देवरानी अपने साथी रजनीश जुयाल और एक अन्य युवक के साथ विवाह समारोह में फोटो खींचने के बाद कार से सतपुली लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक ‘पोकलैंड’ मशीन के काम करने के कारण सड़क पर लगे जाम को देखते हुए देवरानी कार से बाहर निकले और मशीन संचालक से रात को काम न करने को कहा। इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच मामूली कहासुनी हो गई और ‘मशीन ऑपरेटर’ ने मशीन के अगले हिस्से से देवरानी पर हमला कर दिया जिससे उनके सिर पर भारी चोट लग गयी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना की खबर जुयाल ने सतपुली थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया ।

मौत की खबर सुनकर देवरानी के परिजन कोटद्वार पहुंचे और ‘मशीन ऑपरेटर’ की गिरफ्तारी की मांग करने लगे । उन्होंने जुयाल तथा उनके साथ मौजूद युवक को भी सामने लाये जाने की मांग की और कहा कि वे स्वयं उसके मुंह से घटना की वास्तविकता जानने चाहते हैं।

इस बीच, सतपुली कांग्रेस समिति के प्रखंड अध्यक्ष कीरत सिंह की अगवाई में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर जाम लगा दिया।

पुलिस ने बताया कि करीब एक घंटे बाद जाम हटाया गया ।

देवरानी की मां रेखा देवी ने सवाल उठाया कि जुयाल उसे अपने साथ सतपुली क्यों ले गया जबकि वह घर लौट रहा था, घटना के बाद उनके बेटे का मोबाइल किसने बंद कर किया, घटना की जानकारी केवल पुलिस को क्यों दी गयी, घरवालों को क्यों नहीं दी गयी ।

सतपुली के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जो चमोली जिले के ज्योतिर्मठ का रहने वाला है ।

कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया है ।

भाषा सं दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles