29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में किसी भी पार्टी के साथ आने के लिए तैयारः आदित्य

Newsमहाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में किसी भी पार्टी के साथ आने के लिए तैयारः आदित्य

मुंबई, आठ जून (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हितों की रक्षा के लिए काम करने वाले किसी भी दल के साथ आने को तैयार है।

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच बढ़ती नज़दीकियों को लेकर अटकलें तेज़ हैं।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मुंबई और महाराष्ट्र को ‘निगलने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र के साथ लगातार अन्याय कर रही है।

उन्होंने कहा, ”हम लगातार यह बात कहते आ रहे हैं। हम किसी भी व्यक्ति या दल के साथ काम करने को तैयार हैं, जो महाराष्ट्र और मराठी मानुष के हित में काम करने को तैयार हो।”

मनसे और शिवसेना (उबाठा) के संभावित गठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ”बदलाव लाना हमारी जिम्मेदारी है। जो भी पार्टी महाराष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है, उसे एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए।”

भाषा पवनेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles