29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

कांग्रेस ने धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए मदर डेरी की भूमि आवंटित करने के खिलाफ प्रदर्शन किया

Newsकांग्रेस ने धारावी पुनर्विकास परियोजना के लिए मदर डेरी की भूमि आवंटित करने के खिलाफ प्रदर्शन किया

मुंबई, आठ जून (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत विस्थापित होने वाले अपात्र झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए कुर्ला स्थित मदर डेरी की जमीन आवंटित की गई है।

कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के विरोध को नजरअंदाज कर यह फैसला लिया गया है।

गायकवाड़ ने आरोप लगाया, “इस जमीन का बाजार मूल्य सैकड़ों करोड़ रुपये में है, लेकिन इसे अडाणी को मामूली कीमत पर सौंपा जा रहा है।”

राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में कुर्ला इलाके में मदर डेरी की 8.5 हेक्टेयर जमीन को लेकर पुनर्निर्धारित शर्तों को मंजूरी दी है। इस जमीन का उपयोग धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत अपात्र झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए किया जाना है।

सरकार के अनुसार, धारावी परियोजना के तहत 8.5 लाख परिवारों को पुनर्वासित किया जाना है, जिनमें से पांच लाख परिवारों को धारावी में ही बसाया जाएगा। बाकी 3.5 लाख परिवारों के पुनर्वास के लिए अन्य स्थानों का चयन किया गया है, जिनमें कुर्ला की यह जमीन भी शामिल है।

गायकवाड़ ने आरोप लगाया, “अडाणी को मुंबई की हर जमीन पर कब्जा करने का लालच है और भाजपा सरकार स्थानीय लोगों के विरोध की अनदेखी करते हुए उसे जमीन सौंप रही है। पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील मानी जाने वाली कुर्ला डेरी की जमीन भी सिर्फ अडाणी के अनुरोध पर स्थानांतरित की गई है।”

उन्होंने कहा कि व्यापक जनविरोध के बावजूद राज्य मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया।

उन्होंने आरोप लगाया, “यह सरकार पूरी तरह से समर्पण की मुद्रा में है।”

गायकवाड़ ने यह भी आरोप लगाया कि रविवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

उन्होंने कहा, “मोदी-अडाणी एंड कंपनी मुंबई वालों की जमीन और हक छीन रही है, जबकि सरकार लुटेरों को सुरक्षा और जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है।”

भाषा

राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles