कोलकाता, 30 जून (भाषा)पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को मुख्य सचिव मनोज पंत का कार्यकाल इस साल के अंत तक छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1991 बैच के अधिकारी पंत को 30 जून को सेवानिवृत्त होना था, लेकिन सरकार ने उन्हें एक जुलाई से 31 दिसंबर तक छह महीने के लिए सेवा विस्तार दिया है।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘केंद्र ने पंत की सेवा छह महीने के लिए बढ़ाने के राज्य के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’
उन्होंने बताया कि सितंबर 2024 में पंत को तब मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था, जब केंद्र सरकार ने उनके पूर्ववर्ती बी पी गोपालिका को सेवा विस्तार देने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।
भाषा धीरज संतोष
संतोष