उडुपी (कर्नाटक), 30 जून (भाषा) उडुपी जिले के एक गांव में गोहत्या और पशुओं के अवशेष को कुंजल जंक्शन के पास दफनाने की कथित घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि यह घटना ब्रह्मवर तालुक में हुई और 28 जून को रात करीब 11:30 बजे तब सामने आई जब स्थानीय लोगों ने अरूर गांव में एक ऑटोरिक्शा स्टैंड के पास सड़क के बीच में कटा हुआ गाय का सिर देखा।
एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में जानकारी मिली कि आरोपियों ने कथित तौर पर पशु को चुराया और कहीं और वध कर अवशेष ऑटो रिक्शा स्टैंड के पास फेंक दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ब्रह्मवर पुलिस थाने में कर्नाटक गोहत्या रोकथाम और मवेशी संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303(1) (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया ।
ब्रह्मवर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का पता लगाने के लिए चार विशेष टीम का गठन किया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान राम (49), प्रसाद (21), नवीन (35), केशव नाइक (50), संदेश (35) और राजेश (28) के रूप में हुई है,सातवां संदिग्ध अब भी फरार है।
भाषा
शोभना धीरज
धीरज