32.9 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

राष्ट्रपति गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी

Newsराष्ट्रपति गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी

गोरखपुर (उप्र), एक जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार को गोरखपुर में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगी और अन्य कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग की शुरुआत हो रही है।

अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति मंगलवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे 268 करोड़ रुपये की लागत से पिपरी, भटहट में बने ‘‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, उप्र’’ का लोकार्पण करेंगी।

इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

इस कार्यक्रम में उप्र सरकार के आयुष व खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु और स्थानीय सांसद रवि किशन शुक्ला समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह अपने ‘एक्स’ हैंडल पर कहा, ‘‘गोरखपुर में स्वास्थ्य-संस्कृति के नवयुग का आरंभ हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोभूमि में आज माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की गरिमामयी उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय ‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’ के लोकार्पण से स्वास्थ्य सेवाओं के नए युग का सूत्रपात होगा।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह विश्वविद्यालय चिकित्सा-शिक्षा के केंद्र के साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा, योग, आयुर्वेद और समग्र स्वास्थ्य-दर्शन का प्रकाश-स्तंभ बनेगा।’’

आदित्यनाथ देश-दुनिया में प्रसिद्ध नाथ संप्रदाय की ‘‘गोरक्षपीठ’’ के पीठाधीश्वर हैं। इस पीठ का शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान है।

योगी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षा सभ्य, सुसंस्कृत और समर्थ समाज की आधारशिला है। आज राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी तथा राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के आशीर्वाद से अभिसिंचित पावन धरा गोरखपुर के ‘महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर’ में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में हिस्सा लूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में संस्कारबद्ध नवाचार, कौशल-केंद्रित अनुसंधान और व्यक्तित्व-निर्माण की चेतना का सशक्त केंद्र बनेगा। गोरखधाम की पावन धरा अब ‘आरोग्यधाम-ज्ञानधाम’ के रूप में ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के निर्माण की दिशा में अविराम अग्रसर है।’’

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू का मंगलवार अपराह्न महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय आरोग्यधाम, सोनबरसा में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म का लोकार्पण तथा गर्ल्स हॉस्टल के शिलान्यास का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनकी अगवानी करेंगी।

उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह बरेली पहुंचीं, जहां उन्होंने पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित 11वें दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।

मुर्मू बरेली से सोमवार को ही गोरखपुर पहुंचीं, जहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुईं। गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर उन्होंने भव्य दर्शन और पूजन किया। वहां वेदपाठी विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार से उनकी अगवानी की। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार सुबह से उनके कार्यक्रम प्रस्तावित हैं और शाम को उनकी वापसी होगी।

मुर्मू मंगलवार को भी गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन और प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

भाषा आनन्द सुरभि

सुरभि

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles