कोलकाता, एक जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को राज्य के पहले मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय को उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उनकी जयंती और पुण्यतिथि को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ममता ने इस अवसर पर सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर मैं सभी चिकित्सकों और चिकित्सा सेवा से जुड़े सभी भाइयों व बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।’’
देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में रॉय के योगदान को पहचान देने के लिए 1991 में पहली बार राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया था।
कांग्रेस नेता रॉय को आधुनिक पश्चिम बंगाल का निर्माता कहा जाता था और वह 1950 से 1962 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे।
उनका जन्म 1882 में आज ही के दिन हुआ था और उनकी मृत्यु भी 1962 में इसी दिन हुई थी।
रॉय को 1961 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था और मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कल्याणी, दुर्गापुर और सॉल्ट लेक जैसे शहरों की नींव रखने और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर सहित कई संस्थानों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भाषा गोला सुरभि
सुरभि