31 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“रावदा ए. चंद्रशेखर ने संभाला केरल पुलिस प्रमुख का पद, नशा विरोधी मुहिम तेज करने का ऐलान”

Fast News“रावदा ए. चंद्रशेखर ने संभाला केरल पुलिस प्रमुख का पद, नशा विरोधी मुहिम तेज करने का ऐलान”

तिरुवनंतपुरम, एक जुलाई (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी रावदा ए. चंद्रशेखर ने मंगलवार सुबह यहां पुलिस मुख्यालय में केरल के पुलिस प्रमुख के रूप में पदभार संभाला।

केरल सरकार द्वारा एक दिन पहले ही उन्हें इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया था।

उन्होंने सोमवार को सेवानिवृत्त हुए शेख दरवेश साहब की जगह ली है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और सुबह करीब सात बजे उन्होंने आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद चंद्रशेखर ने अपनी नयी भूमिका की शुरुआत पर खुशी जताई और आगे आने वाली चुनौतियों को भी स्वीकार किया।

उन्होंने कहा कि वह अपने साथियों के सहयोग से आगे बढ़ेंगे।

पुलिस प्रमुख ने कहा कि राज्य में जारी नशा विरोधी अभियान को और तेज किया जाएगा तथा जागरुकता कार्यक्रमों को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मादक पदार्थ से संबंधित अपराधों में लिप्त लोगों, खासकर तस्करों और अन्य लोगों के खिलाफ बेहद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों का दुरुपयोग एक राष्ट्रव्यापी समस्या है और इसे दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है।

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे को चंद्रशेखर ने गंभीर बताया और आश्वासन दिया कि मामलों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हर अपराध एक गंभीर मामला है और दोषी लोगों के खिलाफ त्वरित, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रेस वार्ता के दौरान, एक व्यक्ति कुछ कागजात लेकर पुलिस प्रमुख के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। हालांकि वह पत्रकार नहीं था।

पुलिस प्रमुख ने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच की जाएगी।

भाषा खारी वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles