31 C
Jaipur
Tuesday, July 1, 2025

“एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज का शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, 23% चढ़कर सूचीबद्ध”

Fast News“एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज का शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, 23% चढ़कर सूचीबद्ध”

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 400 रुपये से 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य से 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 492 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 35.3 प्रतिशत चढ़कर 541.20 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 21.5 प्रतिशत चढ़कर 486 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,603.48 करोड़ रुपये रहा।

एलेनबेरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 22.19 गुना अभिदान मिला था।

आईपीओ 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और 452.53 करोड़ रुपये के 1.13 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस तरह निर्गम का कुल आकार 852.53 करोड़ रुपये है। इसके लिए 380-400 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।

एलेनबेरी औद्योगिक गैस, सूखी बर्फ, सिंथेटिक हवा, अग्निशमन गैस, मेडिकल ऑक्सीजन, तरल पेट्रोलियम गैस, वेल्डिंग मिश्रण और विशेष गैस का विनिर्माण एवं आपूर्ति करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles